Papu Ram Dara

हमारा परिचय

डॉ. पपुराम डारा : परिचय

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य पपू राम का जन्म 10 अगस्त 1969 को अरटिया खुर्द में एक बिश्नोई परिवार में हुआ था l  पपू राम जी के पिता स्व: श्री गोपाल राम जी कृषि का कार्य करते थे.पपू राम जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अरटिया खुर्द से प्राप्त के मध्यमा शिक्षा एवं बीए की डिग्री लेने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में जागरुक रह कर डॉ. पपू राम जी ने 2022 में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की 30 साल की उमर में डॉ पपू राम जी अपनी इमानदारी औरमेहनत के साथ अपने वायवसाय की शुरुआत की ओर फल सवरूप साल 2000 में अपने श्रेनी ए क्लास में स्थाई पंजीकृत होने वाली फर्म जन स्व अभियांत्रिक विभाग मे डी श्रेनी में ठेकदारी ली समाज सेवा में काई प्रकार के योगदान देने के बाद आपने वर्ष 2009 में श्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में अपने वार्ड 21 का कार्यभार जिला परिषद के रूप में सम्भला जन सेवा के कार्य में तत्पर डॉ  पपू राम जी ने कई बार एक जागरूक नागरिक एक श्रेष्ठ पुरुष होने का सबूत दिया।

डॉ. पपुराम डारा : परिचय

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य पपू राम का जन्म 10 अगस्त 1969 को अरटिया खुर्द में एक बिश्नोई परिवार में हुआ था l  पपू राम जी के पिता स्व: श्री गोपाल राम जी कृषि का कार्य करते थे.पपू राम जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अरटिया खुर्द से प्राप्त के मध्यमा शिक्षा एवं बीए की डिग्री लेने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में जागरुक रह कर डॉ. पपू राम जी ने 2022 में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की |
30 साल की उमर में डॉ पपू राम जी अपनी इमानदारी औरमेहनत के साथ अपने वायवसाय की शुरुआत की ओर फल सवरूप साल 2000 में अपने श्रेनी ए क्लास में स्थाई पंजीकृत होने वाली फर्म जन स्व अभियांत्रिक विभाग मे डी श्रेनी में ठेकदारी ली समाज सेवा में काई प्रकार के योगदान देने के बाद आपने वर्ष 2009 में श्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में अपने वार्ड 21 का कार्यभार जिला परिषद के रूप में सम्भला जन सेवा के कार्य में तत्पर डॉ <पपू राम जी ने कई बार एक जागरूक नागरिक एक श्रेष्ठ पुरुष होने का सबूत दिया।
जनता के बीच, जनता के साथ

डॉ.पपू राम द्वारा समाज की कई कुरीतियां की रोकथाम हेतु सक्रिय भागीदारी निभाई गई जिसके अन्तर्गत उक्त कुरीतियों के रोकथाम के प्रचार-प्रसार हेतु 11 लाख रुपये लागत का एक रथ बनवाकर समाज को सुपुर्द किया गया

वर्तमान में संपूर्ण विश्व में अनेक अप्रत्याशित महामारियों के चलते विभिन्न रोगो एवम् वायरस जनित बिमारियों के तुरन्त उपचार हेतू स्व प्रेरणा से गांव अरटिया खुर्द मे, डॉ.पपू राम जी की स्व. परम आदरणीय माता श्री के स्मृति में उनके नाम का एक ” श्रीमति सुन्डी देवी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र” का रुपये लगभग 3.5 करोड लागत का निर्माण डॉ पपू राम जी क द्वारा कराया जा रहा हैं। इस हेतू डॉ.पपू राम  द्वारा प्रथक से जमीन खरीद कर “सुन्डी देवी संस्थान” को दे दी गई है। ।

डॉ.पपू राम जी का मिलनसार होना, युवा एवम् मेहनती होना जहां कांग्रेस प्रत्याशी की मांग है वहीं उनका घर-घर सम्पर्क, नया उम्मीदवार होना, किसान परिवार से होना, साफ छवि, आर्थिक मजबूती तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विशेष रूप से योग्य होना उनको कांग्रेस प्रत्याशी हेतु मजबूत बनाता है।

आपके द्वारा फलोदी क्षेत्र में कई मर्तबा मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर तथा आंखो के मोतियाबिन्द / कालापानी (ग्लुकोमा) निवारण हेतु शिविरों का आयोजन किया गया एवम् इसके अतिरिक्त फलोदी विधानसभा क्षेत्र की समस्त जातियों की निर्धन बालिग कन्याओं के विवाह का व्यय भी वहन किया गया।

       

– विश्व भर में महामारियों और वायरस जनित बिमारियों के उपचार हेतु गांव अरटिया खुर्द में “श्रीमति सुन्डी देवी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र” का निर्माण किया गया।

– “सुन्डी देवी संस्थान” के लिए डॉ.पपू राम ने प्रथक से जमीन खरीद की और संस्थान को समर्पित किया।

– डॉ.पपू राम का युवा, मेहनती, किसान परिवार से संबंधित होना, साफ छवि और आर्थिक मजबूती उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी हेतु मजबूत बनाते हैं।

– फलोदी क्षेत्र में मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर, आंखों के मोतियाबिंद / कालापानी निवारण शिविर आयोजित किए गए।

– फलोदी विधानसभा क्षेत्र की सभी जातियों की निर्धन बालिकाओं के विवाह का व्यय डॉ.पपू राम द्वारा वहन किया गया।

एक अनुयायी

एक समाज सेवी के साथ-साथ पपूराम जी धार्मिक पुरूष भी है आपके द्वारा अनेक धार्मिक कार्य भी किए गए है जिनमें से कुछ का वर्णन यहाँ किया गया है।
आपके द्वारा ग्राम अरटिया खुर्द में गुरू जम्भेश्वर भगवान के मन्दिर निर्माण में मुख्य भागीदारी निभाई गई एवम् 18 अप्रेल 2008 को यह मन्दिर पुर्ण हुआ जिसमें आपके द्वारा लगभग 1 करोड़ रूपये की वित्तिय भागीदारी साझा हुई। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार के माननीय मुख्यमन्त्री श्री भजन लाल जी के कार्यकाल में तहसील नोखा जिला बीकानेर में जम्भेश्वर धाम मन्दिर के निर्माण कार्य तथा लालासर साथरी में निर्माण हेतु 15 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग आपके प्रदत् किया गया। साथरी के कथा के भण्डारे में भी दो बार में 10 लाख रूपये खाद्य सामग्री, घी एवं छुटकर सामान हेतु भी सहयोग आपके द्वारा प्रदत् किया गया। आपके द्वारा ग्राम अरटिया खुर्द में भी रामदेव जी का मन्दिर का निर्माण कराया गया है। पपूराम जी द्वारा मुकाम, नोखा के मन्दिर में कई बार आर्थिक सहयोग दिया गया है तथा जाम्भा, फलौदी के मन्दिर निर्माण कार्य में भी अग्रणी होकर सहयोग किया तथा श्री गुरू आदेश से तत्समय हवन कराने मे भी पूरा आर्थिक दायित्व वहन किया गया। गत वर्ष गुरूजी द्वारा अजमेर कथा करते वक्त भण्डारे के लिए लगभग 7 लाख रूपये की भोजन सामग्री जोधपुर से भिजवाई गई।
सांराश विशेष:-

  • गुरू जम्भेश्वर भगवान के मन्दिर में मुख्य भागीदारी की।
  • 18 अप्रेल 2018 को मन्दिर पूरा 1 एक करोड़ रूपये का वित्तिय सहयोग दिया।
  • तहसील नोखा और लालासर साथरी मन्दिर के लिए 15 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।
  • साथरी के कथा भण्डारों में 2 बार 10 लाख रूपये खाद्य सामग्री का सहयोग किया।
  • बाबा रामदेव जी के मन्दिर का निर्माण करवाया।
  • मुकाम, नोखा, जाम्भा और फलोदी मन्दिरों में आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।
  • गुरूजी के आदेश के तहत तत्समय हवन करवाया और आर्थिक दायित्व संभाला।
    गत वर्ष गुरूजी की अजमेर कथा के दौरान 7 लाख रूपये की भोजन सामग्री का सहयोगे प्रदान किया ।
शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना ही मेरा लक्ष्य: डारा

डॉ. पपूराम जी ने अपने कार्य में व्यस्त रहने के बाद भी आपने शिक्षा के क्षेत्र को अधिक महत्व दिया है और भावी पीढ़ी के भविष्य के जागरूक है । आप द्वारा फलौदी क्षेत्र में समय-समय पर सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों एवम् अन्य विभागों के कर्मचारियों से भी समन्वय कर आम जन मानस के हितार्थ कई योजनाओं की क्रियान्विति में सक्रिय भागीदारी रही है।
सांराश विशेष:-

  • 51 लाख रूपये का सहयोग देकर गरीब बच्चों की पढाई का संरक्षण किया ।
  • जाम्बों की ढाणी स्कुल में बच्चों के लिए 8.50 लाख रूपये का कार्य किया। जिसमें टीन शेड़, कमरे, फर्नीचर शामिल था।
  • ओसियां क्षेत्र में सूरताराम माचरा गाँव की स्कूल के लिए 11 लाख रूपये के टीन शेड़ प्रदान किए।
    राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरटिया खुर्द / कला, पंचायत समिति भोपालगढ़ में 200 बच्चों के लिए 2020 में रूपये 220000/- की सहायता की।
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरटिया कला, पंचायत समिति भोपालगढ़ में बच्चों के लिए 2021 में रूपये 224000 /- की सहायता की।
डॉ. पप्पू राम की सोच, फलोदी का विकास

क्षेत्र में आपके द्वारा सघन जन सम्पर्क एवम् लोगों की यथाशक्ति मदद करने से आपकी यह छवि बनी है कि आप फलौदी विधानसभा क्षेत्र को लेकर गंभीर है। ठेकेदारी एवम् कृषि व्यवसाय का होते हूए भी विगत कई वर्षो से लगातार फलौदी में सक्रिय रहने से लोग यह समझ गये है कि आप निःस्वार्थ सेवाभाव से राजनीति में आये है। आपकी फर्म द्वारा वर्ष 2001 से लगातार राज्य सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मार्फत वृहद जल परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है एवम् तदनुसार वर्ष 2017 तक समस्त जल परियोजनाओं को मुर्तरूप देकर जन मानस को लोकार्पित कर दिया गया है। सम्पुर्ण क्षेत्र में लाखों रूपये के विकास कार्यों में आर्थिक सहयोग करने से लोग यह जान गये है कि आप आर्थिक रूप से मजबूत है। इन सब कारणों से लोगों का झुकाव आपकी तरफ है। आपके सगे संबंधी 35 वर्षो से इसी क्षेत्र में स्थापित है तथा गाँव जागरिया फलौदी में कृषि भूमि होने से काफी समय वहाँ पर आपका प्रवास रहता है । अतः समाज के हर वर्ग के तथा 36 कोमों के व्यक्तियों से गहरा लगाव उत्पन्न होने के फलस्वरूप जरूरतमंदों को निरन्तर सहयोग व आर्थिक सहायता प्रदत की जाती रही है।
सांराश विशेष:-
सधन जन सम्पर्क और लोगों की यथाशक्ति मदद से आपकी छवि बनी है, जो शिक्षा के क्षेत्र के बढ़ावे का प्राथमिकता देती है।

  • ठेकेदारी और कृषि व्यवसाय के बावजूद भी, आपने फलौदी में लगातार सक्रिय रहकर निःस्वार्थ सेवाभाव से राजनीति में
    योगदान किया है। 2001 से आपकी फर्म राज्य सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ जल परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता कर रही है।
  • 2017 तक समस्त जल परियोजनाओं को मुर्तरूप देकर जन मानस के लिए लोकार्पित किया गया है, जिससे आपका विकास कार्यों में महत्वपुर्ण योगदान प्रकट होता है ।
  • आपकी आर्थिक सहायता से लाखों रूपये के विकास कार्यों में योगदान किया गया है। जिससे आपकी मजबुती और उत्तराधिकार बनता है।
  • गाँव जागरिया फलौदी में आपकी कृषि भूमि होने से आपका स्थायित्व और सामाजिक संबंध सजीव रहता है।
  • आपने समाज के हर वर्ग के और 36 कोमों के व्यक्तियों के साथ गहरा लगाव दिखाया है और उन्हें आर्थिक सहायता और समर्थन प्रदान किया है।
जीव दया और पर्यावरण भी ज़रूरी

जीव दया और पर्यावरण के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेकर आप हर तरह की सहायता करते रहे है। पक्षी धाम जोधपुर में प्रति माह 25 क्विंटल चुग्गा एवं हर गौशाला के लिए प्रति माह लगभग 5-7 लाख व्यय करते रहे हैं और समाज के छोटे-मोटे सभी कार्यों में सहायता करते रहे है। ग्रामीण विकास पर्यावरण संरक्षण समिति बजरंग नगर गौशाला स्थल फलौदी में माह दिसम्बर 2019 में रूपये 150000 /- का सहयोग दिया गया। प्रति दिन अनेक गौशालाओं में चारा, कबुतर चुग्गा आदि कार्य चलता रहता है।
इसके साथ ही वर्तमान में गाँव अरटिया खुर्द में निर्माणाधीन गौशाला को भी अत्यन्त विशाल एवम् सुसज्जित तरीके से विकसीत करने हेतु सम्पुर्ण आर्थिक सहयोग प्रदत्त किया जा रहा है। वन्यजीव उपचार केन्द्र मुकाम नोखा में 11 लाख की सहायता प्रदान की। श्री भुवाल माता जी गौशाला संस्था, बिरामी, जोधपुर 16 लाख का सहयोग दिया गया। श्री विलेश्वर धाम बस्तु देवी गौशाला समिति रामड़ावास कल्ला, तहसील पीपाड़ शहर, जोधपुर स्थित गौशाला में माह दिसम्बर 2019 में 51000/- रूपये का सहयोग दिया गया। अरूणेश्वर गौ सेवा समिति रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर स्थित गौशाला में माह जनवरी 2021 में रूपये 1 लाख रूपये का सहयोग दिया गया। कृष्ण कन्हैया बाल गौ शाला लखाणियों की ढाणी, तह. बागोडा जिला जालोर में माह अप्रेल 2020 में 1 लाख रूपये का सहयोग दिया गया एवम् 6.50 लाख रू लागत का ट्रेक्टर भी प्रदत्त किया गया ।
सांराश विशेष:-
पक्षी धाम जोधपुर में प्रति माह 25 क्विंटल चुग्गा एवं हर गौशाला के लिए 5-7 लाख रूपये का व्यय करते रहे है। • ग्रामीण विकास पर्यावरण संरक्षण समिति बजरंग नगर गौशाला में दिसम्बर 2019 में 1.50 लाख की सहायता प्रदान की गई।

  • गाँव अरटिया खुर्द में निर्माणाधीन गौशाला के विकास के लिए सम्पूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
  • वन्यजीव उपचार केन्द्र मुकाम नोखा में 11 लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई।
  • श्री भुंवाल माता जी गौशाला संस्था बिरामी जोधपुर को 16 लाख की सहायता प्रदान की गई। • श्री विलेश्वर धाम बस्तु देवी गौशाला समिति जोधपुर को 51 हजार रूपये की सहायता प्रदान की गई।
  • अरूणेश्वर गौ सेवा समिति, गंगानगर की गौशाला को जनवरी 2021 में 1 लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई।
  • श्री कृष्ण कन्हैया बाल गौ शाला लखाणियों की ढाणी, तह. बागोडा जिला जालोर में माह अप्रेल 2020 में 1 लाख रूपये