Papu Ram Dara

परिचय

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य डॉ पपू राम का जन्म 10 अगस्त 1969 को अरटिया खुर्द में एक बिश्नोई परिवार में हुआ था l  डॉ पपू राम जी के पिता स्व: श्री गोपाल राम जी कृषि का कार्य करते थे.पपू राम जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अरटिया खुर्द से प्राप्त के मध्यमा शिक्षा एवं बीए की डिग्री लेने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में जागरुक रह कर पपू राम जी ने 2022 में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की 30 साल की उमर में डॉ पपू राम जी अपनी इमानदारी ………

प्रभाव

मीडिया कवरेज

वर्ष 2021 मे कोरोना महामारी की दुसरी लहर के प्रहार के अन्तर्गत ऑक्सीजन गैस की भारी कमी की आपात स्थिति हो जाने के फलस्वरुप रुपये 80 लाख लागत के 240 लीटर प्रतिदिन क्षमता के ऑक्सीजन प्लॉन्ट फलोदी एवम् लूणी स्थित राजकीय अस्पतालो में प्रदत्त किये गये साथ ही एक उचित क्षमता के विद्युत जनरेटर को उक्त प्लान्टों को निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु अतिरिक्त लागत रुपये 5.28 लाख प्रदत्त कर फलोदी अस्पताल में स्थापित किया गया। जिसके फलस्वरूप करोना महामारी से पीडित आपात स्थिति वाले मरीजो को जीवन दान मिला।

गैलरी

सोशल मीडिया